Delhi Police Constable Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद की भर्ती लेकर आई है. इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अगर आप दिल्ली पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में कुल 7 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती की जा रही है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
कर्मचारी आयोग के अनुसार, दिल्ली पुलिस में सिपाही पद की भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है.
योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है. इस कांस्टेबल पद में भर्ती के लिए दिल्ली पुलिस में काम कर रहे अथवा रिटायर्ड या मृतक पुलिसकर्मियों के बेटे-बेटियों को छूट प्रदान की गई है.
आवेदन शुल्क
दिल्ली पुलिस में सिपाही पद की भर्ती में लिए आवेदन करने वाले सामान्य और पिछड़े वर्ग के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा और एससी-एसटी और पूर्व सैनिकों के परिवार को आवेदन शुल्क के लिए कोई भी भुगतान नहीं करना होगा.
आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर वहां पर दिख रहे लिंक Delhi Police Examination-2023 पर क्लिक करें और वहां पूछी गई सभी जानकारियों को भर दें. इसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद पूछी गई फीस का भुगतान कर दें. अब जानकारी को फिर से चेक कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.