आज दोपहर के 3 बजे दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यह भूकंप इतना तेज था कि दिल्लीवासी घबराकर अपने घरों के बाहर निकलें और सुरक्षित स्थान पर जाकर खड़ें हो गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 4.6 तक दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र नेपाल के दिपायल से लगभग 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर बताई जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की जनता जोकि अपने घरों में आराम से काम कर रही थी. वहीं अचानक भूकंप आने से बिस्तर, कुर्सियां और अन्य चीजों सहित इंसान भी हिलने लगे. ऐसे में दिल्लीवासी अपने घरों व ऑफिस से बाहर भागकर खुले स्थान पर जाकर खड़े हो गए. बताया जा रहा है कि पूरे उत्तर भारत में भूकंप के यह झटके महसूस किए गए हैं.
कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मिली जानकारी के मुताबिक, आज उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटकों से धरती हिली हैं. बता दें कि दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भूकंप के तेज झटके से धरती कांपी है. वहीं, आज भूकंप उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों के लोगों को भी भूकंप के झटके महसूस हुए.