दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है और इसके कारण गर्मी व उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीते दो दिनों से तेज धूप निकल रही है, जिससे दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. सुबह और शाम के समय भी चिपचिपी उमस से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में फिलहाल राहत के आसार कम हैं और अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में और इजाफा हो सकता है.
दिल्लीवासियों को आने वाले हफ्ते तक उमस और गर्मी झेलनी पड़ेगी. वहीं, दूसरी ओर पंजाब में लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं और वहां के कई जिले प्रभावित हैं. इसके अलावा, यूपी और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. आइए विस्तार से जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली में मॉनसून सुस्त, उमस से राहत नहीं
दिल्ली में इस बार सितंबर की शुरुआत में ही गर्मी और उमस का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. लगातार धूप और नमी के कारण लोग दिनभर थकान और बेचैनी महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को तेज धूप और उमस से राहत नहीं मिलेगी. दिन के तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
यूपी-बिहार में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश और बिहार में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है. यहां कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 11 से 13 सितंबर तक यूपी और बिहार के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. बिहार के खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और उत्तर बिहार के करीब 24 जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं यूपी के पूर्वी इलाकों में भी बारिश से मौसम खुशनुमा बना रहेगा. किसानों को भी इससे फायदा होगा क्योंकि खरीफ फसल को नमी की जरूरत है.
राजस्थान में तेज गर्मी का दौर
राजस्थान में फिलहाल मौसम सूखा और गर्म बना हुआ है. अगले कुछ दिनों तक यहां तेज धूप के साथ दिन का तापमान बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान और मैदानी इलाकों में लू जैसी हवाएं चल सकती हैं, जिससे लोगों को ज्यादा गर्मी महसूस होगी. हालांकि कुछ स्थानों पर हल्के बादल छा सकते हैं या थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है, लेकिन उसका असर नगण्य रहेगा. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले हफ्ते तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में गर्म और शुष्क मौसम ही बने रहने के आसार हैं.
पंजाब में भारी बारिश ने बिगाड़े हालात
पंजाब इस समय भारी बारिश से जूझ रहा है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. नदियों का जलस्तर भले ही कुछ घटा हो, लेकिन 12 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. फाजिल्का, मुक्तसर और फिरोजपुर जैसे इलाकों में हालात गंभीर हैं. कई गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं और चार से पांच फीट तक पानी भरा हुआ है. यहां राहत सामग्री नावों के जरिए पहुंचाई जा रही है. बारिश से सड़कों और घरों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
हिमाचल और अन्य पहाड़ी राज्यों में बारिश का असर
हिमाचल प्रदेश में बारिश की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. इससे बांधों का जलस्तर घटा है और सतलुज, ब्यास तथा रावी नदियों में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा भी कम हो गई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में फिर से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़क अवरोध की स्थिति अब भी बनी हुई है.
किसानों और आम जनता पर असर
इस समय देशभर में मौसम की अलग-अलग स्थिति का सीधा असर किसानों और आम जनता दोनों पर पड़ रहा है. दिल्ली में उमस और गर्मी से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, तो पंजाब में बाढ़ ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं यूपी-बिहार में हो रही बारिश से किसानों को खरीफ फसलों के लिए नमी मिल रही है, जिससे उनकी फसलें लहलहा उठेंगी. राजस्थान के किसानों को हालांकि गर्म और सूखे मौसम से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) लगातार अपडेट जारी कर रहा है. पंजाब, हरियाणा और आसपास के राज्यों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने को कहा गया है. यूपी-बिहार में भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है.