लंबी बिमारी के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया है. वह 81 साल की थीं. साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहने वाली शीला दीक्षित एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में लंबे समय से भर्ती थी. सूत्रों की माने तो अब से कुछ देर बाद उनके शरीर को निजामुद्दीन स्थित आवास पर लाया जा सकता है.
गौरतलब है कि कांग्रेस की सबसे ताकतवर नेताओं में से एक रही शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से अपनी शिक्षा मास्टर्स ऑफ आर्ट्स डिग्री के साथ पूरी की थी.