दिल्ली सरकार आज यानी की 4 मार्च, 2024, सोमवार के दिन दिल्ली विधानसभा में 2024-25 का बजट पेश किया. बता दें कि दिल्ली सरकार का यह 10वां बजट है, जो कि वित्त मंत्री आतिशी द्वारा पेश किया जा रहा है. इस बार के बजट में केजरीवाल सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु की हर महिला को प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि देना का ऐलान किया है. अनुमान है कि इस बार दिल्ली का बजट लगभग 80 हजार करोड़ रुपये से ऊपर रह सकता है. यह भी अनुमान है कि दिल्ली बजट 2024-25 (Delhi Budget 2024-25) का मुख्य फोकस स्वास्थ्य शिक्षा और परिवहन पर बना रह सकता है.
दिल्ली सरकार ने शुरू की 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना'
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज विधानसभा में दिल्ली बजट 2024-25 के दौरान दिल्ली की महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' पेश की है. सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली की 18 वर्ष से अधिक महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला को दिल्ली का नागरिक होना चाहिए. इसके अलावा इस बार के दिल्ली बजट में महिला कल्याण के लिए दिल्ली सरकार ने करीब 2000 करोड़ की मुख्यमंत्री सम्मान योजना की भी शुरुआत की है.
इन महिलाओं को नहीं यह सुविधा
दिल्ली सरकार की सम्मान राशि की यह सुविधा सरकार से पेंशन लेने वाली महिलाएं, सरकारी नौकरी करने वाली महिलाएं, इनकम टैक्स भरने वाली महिलाओं को दिल्ली सरकार की इस सुविधा से बाहर रखा गया है.