CUET PG 2023: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर (Post Graduate) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए स्नातकोत्तर (CUET- PG) 2023 के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 1 जून से 10 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन ममिडाला जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए दी है.
यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए आवेदन प्रक्रिया की डिटेल का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 1 से 10 जून 2023 तक CUET-PG आयोजित करेगी. आवेदन प्रक्रिया मार्च 2023 के मध्य में शुरू होनी है. छात्रों के पास CUET का उपयोग करके स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रयास करने का शानदार अवसर है.
ऐसे में देखा जाए तो सीयूईटी पीजी 2023 पंजीकरण मार्च के मध्य में शुरू होने वाला है. सीयूईटी पीजी 2023 आवेदन पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं का शैक्षणिक कार्यक्रम जारी किया था.
ये भी पढ़ें: NTA ने तैयार किया 2023 की प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल, जानिए कब होंगे JEE Main, NEET और CUET के एग्जाम
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजीसी के अध्यक्ष ने ये भी बताया कि सीयूईटी पीजी 2023 के परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में आने की योजना है. सीयूईटी पीजी 2022 में छह उम्मीदवारों ने तीन अलग-अलग विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 26 सितंबर को सीयूईटी पीजी 2022 के परिणाम घोषित किए. सीयूईटी पीजी 2022 का आयोजन 1 सितंबर 2022 से 7 सितंबर, 2022 और फिर 9 सितंबर से 12 सितंबर, 2022 तक पूरे भारत के 269 शहरों और भारत के बाहर 4 शहरों में स्थित 570 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.