सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 5 August, 2024 6:44 PM IST
किसान रमेश भाई रूपारेलिया

KJ Chaupal: अगर किसानों को कृषि से संबंधित समसामयिक जानकारी दी जाए, तो कृषि क्षेत्र को और बढ़ावा दिया जा सकता है. इसी के मद्देनजर विगत 27 वर्षों से कृषि क्षेत्र में निर्बाध रूप से कार्यरत कृषि जागरण कंपनी किसानों के लिए एक समयांतराल पर ‘केजे चौपाल’ का आयोजन करती रहती है. इसमें कृषि क्षेत्र से जुड़ीं कंपनियों के गणमान्य लोग और प्रगतिशील किसान बतौर मेहमान आकर अपने कार्यों, अनुभवों और नवीनतम तकनीकों को साझा करते हैं. इसी कड़ी में आज 5 अगस्त, 2024 को श्री गिर गौ कृषि जतन संस्थान (गोंडल, राजकोट, गुजरात) के प्रबंध निदेशक और किसान रमेश भाई रूपारेलिया ने नई दिल्ली में स्थिति कृषि जागरण के हेड ऑफिस का दौरा किया. जहां उन्होंने कृषि जागरण की टीम के साथ बातचीत की. रमेश भाई रूपारेलिया ने गाय आधारित कृषि पर जोर दिया.

रमेश भाई रूपारेलिया ने कृषि जागरण के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें किसानों को बिजनेसमैन बनाना चाहिए, किसानों को एक्सपोर्ट बनाना चाहिए. किसान को देश की उन्नति का आधार समझना चाहिए. क्योंकि किसान ही एक ऐसा व्यक्ति है, जो देशभर के हेल्थ से लेकर रोजगार जैसी चीजों के बारे में सोच सकते हैं.

केजे चौपाल में उन्होंने यह भी कहा कि हर हमारे देश में किसानों के द्वारा गाय आधारित खेती होगी, तो उन्हें बाजार में काफी अच्छी लाभ प्राप्त होगा और साथ ही यह खेती स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है. अपने आप को स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए आज के समय में लोगों को जहर मुक्त आहार को खाना होगा. लोगों को गाय आधारित खेती व उत्पादों का सेवन करना चाहिए. गाय का दूध, घी आज के आधुनिक समय में लोगों के लिए फायदेमंद है.

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि खेती के लिए गाय का गोमूत्र और गाय का गोबर पैदावार और फसल की गुणवत्ता के लिए ही फायदेमंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसान अपने खेत में गाय आधारित खेती को अपनाते हैं, तो वह अपनी आय को डबल नहीं बल्कि 21 गुना बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया से मधुमक्खी और गाय ये दोनों ही इस दुनिया से लुप्त हो जाती है, तो इंसान किसी काम का नहीं रहेगा. इंसान एकदम प्लास्टिक का रह जाएगा.

केजे चौपाल में रमेश भाई रूपारेलिया ने की शिरकत

रमेश भाई रूपारेलिया ने बताया कि वह, एक साधारण किसान हुआ करते थे, लेकिन “वैदिक गौपालन और गौ-आधारित कृषि” के सिद्धांतों का पालन करके उन्होंने वैश्विक बाजारों में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा, हमारा मिशन स्पष्ट है, भले ही आप शिक्षित न हों, आप आर्थिक रूप से इतने सक्षम न हों, फिर भी यदि आप दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे, तो धरती माता और देवी मां के आशीर्वाद से आपको शांति और समृद्धि से कोई वंचित नहीं कर सकता.

बता दें, किसान रमेश भाई रूपारेलिया प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 40 से अधिक उच्च श्रेणी के डिग्रीधारकों और शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं, साथ ही एक उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहे हैं कि देश का हर किसान समय रहते निर्णय ले सकता है, तो एक व्यक्ति भी बेरोजगार नहीं रहेगा और किसान को समृद्ध बनने से कोई नहीं रोक सकता. 

किसी भी स्टार्ट-अप से पहले उचित ज्ञान होना हमेशा अच्छा होता है, अन्यथा इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे लोगों को बड़े नुकसान से बचाने के लिए किसान रमेश भाई रूपारेलिया एक प्रशिक्षण आयोजित करते हैं, जहां सफलता के उचित मार्ग बताएं जाते हैं.

English Summary: Cow based farming is very important for farmers increase income up to 21 times said that Ramesh Bhai Ruparelia
Published on: 05 August 2024, 06:52 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now