देश को आज नया राष्ट्रपति मिलने जा रहा है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले गए थे. बता दें कि आज सुबह 11 बजे से राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गणना हो गई है. एनडीए (NDA) की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था, तो वहीं यूपीए (UPA) की तरफ से यशवंत सिन्हा मैदान में हैं.
आंकड़े देखें, तो द्रौपदी मुर्मू के लिए बहुमत जाता दिख रहा है. मुर्मू को एनडीए का साथ तो मिला है साथ में शिवसेना, जेएमएम और अकाली दल ने भी उनके साथ खड़े रहे. तो वहीं बीजेपी का दावा है कि द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में 65 फीसदी से अधिक वोट डाले गए हैं.
18 जुलाई को था चुनाव
18 जुलाई को देशभर के सभी निर्वाचित विधायकों और सांसदों ने संसद भवन और राज्य विधानसभाओं के 30 केंद्रों सहित 31 स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मतदान किया था. कुल मिलाकर 99.12 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं संसद में 728 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. संसद भवन में कुल 98.91 प्रतिशत मतदान हुआ.
देश को मिलेगा 15वां राष्ट्रपति
भारत के लोकतंत्र के लिए आज एतिहासिक दिन है, क्योंकि देश को 15वें राष्ट्रपति के तौर पर नया राष्ट्रपति मिलने जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना तय है. अगर ऐसा होता है, तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनेंगी.
यह भी पढ़ें : Draupadi Murmu: गांव से निकलकर राष्ट्रपति पद के लिए लड़ी ये महिला, संघर्ष भरी है इनकी कहानी
25 जुलाई को है शपथ ग्रहण
आज देश राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद 25 जून को देश के नए राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे. बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.