कपास उत्पादक किसानों के लिए अब राहतभरी खबर है. दरअसल, भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCI) ने कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 तक कर दी है. आपको बता दें कि पहले पंजीकरण की तारीख 30 सितंबर थी, लेकिन किसानों की परेशानियों और सुविधा के साथ तकनीकी अड़चनों को ध्यान में रखते हुए इस तिथि को एक महीनें के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
वहीं अब किसानें को पंजीकरण करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. वह खुद घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम कपास किसान ऐप के द्वारा बड़ी ही आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं.
किसानों के लिए राहत
सीसीआई के मुताबिक, कई किसान तकनीकी कारण से या नेटवर्क समस्या के चलते समय पर पंजीकरण नहीं करा पाए थे. ऐसे में किसानों को एक ओर मौका मिल गया है. अब वह 31 अक्टूबर तक MSP के लिए सरकारी वेबसाइड पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह सीसीआई ने स्पष्ट किया है. साथ ही कहां पंजीकृत किसान ही अपनी कपास की उपज को निगम को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे. इसलिए पात्र किसानों को जल्द से जल्द पंजीकरण करना जरुरी है.
सरकार की किसानों के लिए केंद्रित पहल
वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने हाल ही में खरीफ कपास सीजन से पहले सभी कपास उत्पादक राज्यों, सीसीआई और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने यह कहा कि मंत्रालय का उद्देश्य कुशल और किसान केंद्रित व्यवस्था को स्थापित करना है. सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि कपास खरीद प्रकिया समस्या रहित हो और डिजिटल रूप से भी सशक्त हो ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानियां ना हो.
देशभर में 550 खरीद केंद्र स्थापित
कपास खरीद को सुव्यवस्थित करने के लिए सरकार 550 खरीद केंद्रों की स्थापना करने जा रही है. बता दें कि यह अब तक की सबसे बड़ी व्यवस्था मानी जा रही है. ये केंद्र देश के 11 प्रमुख कपास उत्पादक क्षेत्रों में पूर्ण रूप से सक्रिय रहेंगे ताकि किसानों को कहीं अपनी उपज बेचने के लेए दूर ना जाना पड़े. वह अपने नजदीकी केंद्र पर इस सुविधा का फायदा उठा सकें.
किन क्षेत्रों में होगी कपास की खरीद
मंत्रालय ने कपास की खरीद पर राज्यों के हिसाब से तारीख तय की है जिसमें किसानों की खरीद सचारु रुप से की जा सके. क्षेत्रवार तारीख कुछ इस प्रकार है-
-
पंजाब, हरियाणा, राज्स्थान उत्तरी क्षेत्र में कपास की खरीद की जाएगी 1 अक्टूबर 2025 से.
-
गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा इन राज्यों में कपास किसान की उपज की खरीद 15 अक्टूबर से होगी.
-
दक्षिणी क्षेत्र तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु के किसानों के लिए मंत्रालय ने 21 अक्टूबर की तारीख तय की है.
‘कपास किसान’ मोबाइल ऐप पर जोर
सरकार ने किसानों के लिए डिजिटल कपास किसान मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इसके माध्यम से किसान खुद पंजीकरण कर सकते हैं. साथ ही 7-दिवसीय स्लॉट बुक और भुगतान की रियल टाइम भी देख सकते हैं. वहीं राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि इस ऐप का प्रचार हर जगह करें तकि प्रत्येक किसान जागरुक हो और वो इस ऐस का इस्तेमाल आसानी से कर सकें.