Coromandel International: कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक मंडल ने बुधवार, 7 अगस्त 2024 को एस शंकरसुब्रमण्यन को कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया.
शंकरासुब्रमणियन के पास बहुत अनुभव है, उन्होंने मुख्य वित्तीय अधिकारी और बिज़नेस हेड के रूप में काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक की है. वह भारत के कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स संस्थान के सदस्य हैं और 2009 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा किया है.
मुरुगप्पा समूह के साथ उनका जुड़ाव वर्ष 1993 से है. उन्होंने अपना कैरियर ई.आई.डी. पैरी (इंडिया) लिमिटेड में कॉर्पोरेट फाइनेंस में शुरू किया, जहां उन्होंने 2003 में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड में शामिल होने से पहले विभिन्न भूमिकाओं के माध्यम से प्रगति की.
न्यूट्रिएंट सेगमेंट के बिजनेस हेड के रूप में इस कार्यकाल के दौरान, कोरोमंडल ने उद्योग में अपनी स्थिति मजबूत की है और लाभ में वृद्धि की है तथा खनन कार्यों में प्रवेश करने के अलावा नैनो प्रौद्योगिकी और ड्रोन छिड़काव सेवाओं सहित नए उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता लाई है. वह कंपनी की कुछ सहायक कंपनियों के साथ-साथ फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ट्यूनीशियाई इंडियन फर्टिलाइजर एस.ए., ट्यूनीशिया और फोस्कोर (प्राइवेट) लिमिटेड, दक्षिण अफ्रीका के बोर्ड में भी काम करते हैं.