आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 118वीं जयंती के अवसर पर पूरा देश किसान दिवस (Kisan Diwas) मना रहा है. वहीं दूसरी ओर किसान दिल्ली की सीमाओं पर कृषि बिल (Agricultural Bill ) के खिलाफ डेरा डाले खड़े हुए हैं. केंद्र सरकार (Central Government ) किसानों के इस आंदोलन को खत्म करने के लिए लाख कोशिश कर चुकी है लेकिन किसान अपनी मांग से पीछे हटने के लिए तैयार ही नहीं हैं.
इस बीच किसान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदे (Advantages of Agricultural Laws) में बताया. सीएम योगी ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हमारी सरकार उनके सम्मान में किसानों का सम्मान करती है. किसान भाइयों की मेहनत से 21 से 22 प्रतिशत तक अन्न उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. पहले की सरकारों की प्राथमिकता में किसान न थे. हमने कृषि के नए अनुसंधानों को बढ़ावा दिया, हमारे पास 4 कृषि विश्विद्यालय है.
वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को ‘किसान दिवस’ के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धंजलि अर्पित की और कहा कि किसानों के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद किया जाएगा. दरअसल पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा.’’
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसने क्या किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान दिवस’ के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धंजलि अर्पित की और ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, किसानों के सशक्तिकरण के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले, वंचितों के उत्थान हेतु सदैव प्रयत्नशील, सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति, महान जन नेता चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन एवं किसान दिवस पर सभी किसान बंधुओं का सादर अभिनन्दन.‘’
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dinesh Sharma ) ने किसान दिवस’ के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धंजलि अर्पित की और ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन और किसान दिवस पर देश के सभी अन्नदाता किसान भाइयों एवं बहनों को हृदय से कोटि-कोटि धन्यवाद.‘’
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने किसान दिवस’ के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धंजलि अर्पित की और ट्वीट कर कहा, ‘‘किसानों की आवाज बुलंद करने वाले प्रखर नेता एवं अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीयता एवं ग्रामीण परिवेश में जीने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन. देश एवं प्रदेश के सभी अन्नदाता किसान भाइयों को किसान दिवस की अनंत शुभकामनाएं!’’
वही उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi ) ने किसान दिवस’ के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धंजलि अर्पित की और ट्वीट कर कहा, ‘‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री, किसानों की आवाज बुलंद करने वाले प्रखर नेता चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं किसान दिवस पर सभी किसान बंधुओं का सादर अभिनंदन.’’