इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन (CICSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, बता दें कि इस साल कुल 2.07 लाख छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, तो वहीं इस बार पास प्रतिशत 99.97 फीसदी रहा. हरगुन कौर मथारू, अनिका गुप्ता और पुष्कर त्रिपाठी ने आईएससी बोर्डे में 99.80 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया.
आईसीएसई 2022 टॉपर
दो लड़कियों और एक लड़के समेत तीन छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. इन सभी छात्रों ने 99.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
-पुणे के सेंट मैरी स्कूल से हरगुन कौर मथारू
-कानपुर के शेलिंग हाउस स्कूल से अनिका गुप्ता
-जीसस एंड मैरी स्कूल और कॉलेज बलरामपुर से पुष्कर त्रिपाठी
99.97 फीसदी रहा पास प्रतिशत
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 10वीं में कुल 2,31,063 छात्र उपस्थित हुए थे. उनमें से, 99.97% छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहें. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है.
यह भी पढ़ें : ITI Admission: आईटीआई में शुरू हुई दाखिले की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन
पिछले साल रद्द थी आईसीएससी बोर्ड परीक्षा
पिछले साल, परिषद ने कोविड -19 महामारी के कारण आईसीएसई और आईएससी परीक्षा आयोजित नहीं की थी, और इस प्रकार छात्रों के लिए रिजल्ट वैकल्पिक पैटर्न के आधार तैयार किए गए थे. 2020 में 2.07 लाख छात्रों ने कक्षा 10 आईसीएसई की परीक्षा दी थी. जिसमें से कुल 2.06 लाख छात्रों ने परीक्षा पास की थी. बता दें कि 2020 में 10वीं का पास प्रतिशत 99.33 फीसदी था.
कैसे करें रिजल्ट चेक CICSE Board Result
- रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आईसीएससी बोर्ड की आधिकारिक साइट https://cisceresults.trafficmanager.net/ पर जाना होगा.
- वेबसाइट में जाने के बाद होमपेज पर आईसीएससी बोर्ड रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल्स जैसे कि अपना UID नंबर और Index नंबर भरें
- डिटेल्स भर कर छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद छात्रों को रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट चेक करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट भविष्य के लिए प्रिंट करवा लें.