उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा (Council of Higher Secondary Education, Odisha) यानी CHSE ने 12वीं के कला स्ट्रीम के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर दी है.
CHSE आज 8 अगस्त 2022 शाम 4 बजे 12वीं कला स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन कर देगा. ऐसे में आइये जानते हैं रिजल्ट छात्र कहां और कैसे चेक कर सकते हैं.
छात्र कैसे करें रिजल्ट चेक?
छात्रों को सीएचएसई के परिणाम चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी, जो उन्हें CHSE प्रवेश पत्र से आसानी से मिल जाएगा. हम आपको नीचे इस लेख में इसका रिजल्ट चेक करने की स्टेप वाइज प्रक्रिया बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: JEE Advanced 2022 Registration : जेईई एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें किन कागजातों की होगी जरूरत
ये रहा रिजल्ट चेक करने की स्टेप वाइज प्रक्रिया
छात्र CHSE परिणाम ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जाएं.
इसके बाद इस वेबसाइट पर होमपेज ओपेन होगा.
अब आप इसके होमपेज पर दिए गए ANNUAL EXAMINATION, ARTS STREAM-2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब आपसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जायेगा, जिसे डालकर सबमिट करें.
अब आपके स्किन पर रिजल्ट दिखाई देने लगेगा.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, CHSE 12वीं कला स्ट्रीम के लिए एक लाख छात्रों ने परीक्षा दी है. ऐसे में आज इन एक लाख छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. कथित तौर पर खुद ओडिशा के स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने CHSE 12वीं कला स्ट्रीम 2022 के तारीख, समय की पुष्टि की है.