सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की तरफ से पौष्टिक डाइट दी जाती है. ताकि गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भोजन के संकट का सामना न करना पड़े और साथ ही वह इसी के बहाने स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जा सके.
बच्चों को खाने में मिलेगा चिकन (Children will get chicken to eat)
पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में बच्चों की डाइट (children's diet) को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को खाने में अब चिकन, अंडे और मौसमी फल दिए जाएंगे. जहां पहले बच्चों को स्कूल में आलू, चावल, सोयाबीन, दाल मिड डे मील आदि दिए जाते थे. लेकिन अब यह सब नहीं दिए जाएंगे. बता दें कि इस बात की जानकारी खुद पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताई है. सरकार ने अपने नोटिस में यह भी बताया है कि बच्चों की सेहत के लिए सरकार ने करीब 371 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार के द्वारा ही उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कब और क्यों शुरू की गई एमडीएम योजना और इससे जुड़े ताजा विवाद, घोटाले
4 महीने तक जारी रहेगी सरकार की योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने बच्चों को पौष्टिक भोजन देने की योजना इसी महीने यानी जनवरी 2023 से शुरू कर दी है, जो अप्रैल महीने तक जारी रहेगी. यानी की देखा जाए तो सरकार की यह योजना सिर्फ 4 महीने के लिए शुरू की गई है. यह भी माना जा रहा है कि सरकार ने यह योजना अधिक सर्दी के चलते शुरू की है, जैसे ही सर्दी कम होगी बच्चों का खाने में फिर से पहले की तरह भोजन दिया जाएगा.
इसके अलावा सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्रों को अधिक पोषण देने के लिए प्रति सप्ताह 20 रुपये तक की राशि खर्च की जाएगी, जोकि 16 सप्ताह तक जारी रहेगी. ऐसे में राज्य के करीब 1.16 करोड़ छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.