Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 28 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाठा गांव में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे मुख्य आतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly ) के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए. इस कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को इसकी तीसरी किश्त की जारी की.
राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए सरकार ने इस राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का लाभ ज्यादातर आदिवासी लोगों को मिलता है.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की यह है तीसरी किश्त
इस कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 24.52 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1895 करोड़ रूपये की तीसरी किश्त की राशि जारी की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रूपये के 264 विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना
छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2020 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहीदी दिवस 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया गया था. इसके लिए सरकार ने कुल 5700 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया था. इस योजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के किसानों को फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना और किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बाजरा अनुसंधान केंद्र की रखी नींव, किसानों के लिए मील का पत्थऱ होगी साबित
कौन लोग रहे मौजूद?
इस कार्यक्रम में कृषि और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर सांसद दीपक बैज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल मौजूद रहे.
कार्यक्रम में विधायक बलौदा बाजार प्रमोद कुमार शर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा सुमित्रा वर्मा, जांजगीर-चांपा सांसद गुहाराम अजगल्ले, रायपुर सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत सुमा पुष्पा जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही.