छत्तीसगढ़ छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, आज यानी 14 मई 2022 को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (CG Result 2022 ) जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि, CG Result 2022 में 10वीं के लगभग 74.23 प्रतिशत और 12वीं में 79.30 प्रतिशत तक छात्र पास हुए हैं. हर बार की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है.
जैसे कि आप जानते हैं कि कोरोना के कारण पिछले कुछ सालों से बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन मोड पर करवाई जा रही थी. लेकिन इस बार की बोर्ड परीक्षा को ऑफलाइन मोड के माध्यम से करवाया गया था. जिसमें राज्य के लगभग 6.73 लाख परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी. इनमें से दसवीं के 3.80 लाख छात्र और वहीं बारहवीं के 2.93 लाख छात्र मौजूद थे.
इस दिन की गई थी परीक्षा आयोजित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक और वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ऐलान भी किया था कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में शीर्ष 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को हेलीकॉप्टर में पूरे राज्य में घुमाया जाएगा.
ऐसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2022
-
छत्तीसगढ़ राज्य के 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या result.cg.nic.in पर देख सकते हैं.
-
इसके लिए आपको सबसे पहले साइट के होम पेज पर जाना होगा. जहां आपको CGBSE Class 10th, 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़े : GUJCET Result 2022: गुजरात CET रिजल्ट जारी, जल्द करें चेक, लिंक खबर के अन्दर
-
इसके बाद आपसे आपका रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
-
सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
-
इस तरह से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगी CGBSE Class 10th, 12th की मार्कशीट
रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों के बाद छात्र आपने स्कूल में जाकर अपनी मार्कशीट को ले सकते है. इसके लिए आपको अपना रिजल्ट व अपनी ID साथ लेकर जानी होगी. अन्यथा आपको मार्कशीट मिलने में परेशानी हो सकती है.