केंद्र सरकार के द्वारा कुछ दिनों पहले भारतीय डाकघर में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती करने के लिए परीक्षा आयोजित कराई गयी थी. जिसमें देशभर के युवाओं ने हिस्सा लिया था. अब इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है, और साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया में 28 उम्मीदवारों को पेपर में पूरे में से पूरे अंक प्राप्त हुए हैं जोकि फिलहाल एक बड़ी खबर के रूप में हमारे सामने आ रही है.
ये है वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख
भारतीय डाक के तहत झारखंड सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के 610 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए उम्मीदवारों से 2 मई से 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. लेकिन अब जीडीएस भर्ती का रिजल्ट आने के बाद परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 5 जुलाई 2022 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराना होगा.
ये भी पढ़ें:POST OFFICE VACANCY 2022: डाकघरों में 4074 पदों पर होनी है भर्ती, जानिए पूरी आवेदन प्रक्रिया
झारखण्ड सर्किल के साथ इन राज्यों का भी हुआ रिजल्ट जारी
भारतीय डाक सेवा के द्वारा झारखण्ड सर्किल के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, तमिल नाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सर्कल जैसे राज्यों का भी रिजल्ट 20 जून 2022 को जारी किया गया है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
भारतीय डाक सेवा में जीडीएस की भर्ती के साथ-साथ ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) / डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर चयनित होने वाले व्यक्ति को 12,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा. जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 10,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. इन पदों पर भर्ती करने के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 40 वर्ष तक रखी गयी है.