चारधाम यात्रा 2023 पंजीकरण प्रक्रिया: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर बिगुल बज चुका है. इसके मद्दनेजर आज से चारधाम यात्रा के लिए जाने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इसके लिए मंगलवार सुबह सात बजे से पर्यटन विभाग का पोर्टल खुल गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा शुरू होने से दो महीने पहले एडवांस बुकिंग शुरू की गई है.
उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री आते हैं.
उत्तराखंड सरकार ने इस साल की चारधाम यात्रा 2023 की तारीख की घोषणा कर दी है. यह यात्रा अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल से शुरू हो जायेगी. पहले दिन यानि 22 अप्रैल से ही गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खोल दिए जायेंगे. वहीं केदारनाथ धाम (kedarnath temple) के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे.
इस बार बिना रजिस्ट्रेशन के श्रद्धालु यात्रा नहीं कर सकेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चार तरीके से पूरी की जा सकती हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट- registrationandtouristcare.uk.gov.in
वाट्सएप नंबर 91-8394833833 (Yatra टाइप करें)
टोल फ्री नंबर- 0135-1364
ऐप- touristcareuttrakhand
आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं इसके लिए चारधाम यात्रा मार्ग के किनारे कई पंजीकरण काउंटर बनाये गए हैं.
चारधाम यात्रा के भक्तों के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जायेगा. आप आधिकारिक वेबसाइट या पंजीकरण काउंटर से मुफ्त में पंजीकरण करवा सकते हैं. आप ऊपर दिए गए नंबर या फिर ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
उत्तराखंड सरकार ने सभी पर्यटकों के लिए चारधाम यात्रा पंजीकरण अनिवार्य कर दिया हैं. ऐसे में बिना पंजीकरण के भक्त चारधाम यात्रा नहीं कर सकेंगे. ऐसे में आप भी अगर चारधाम यात्रा पर जाना चाहतें हैं तो जल्दी से रजिस्ट्रेशन करवा लें.