नवंबर का महीना खत्म होने को है और दिसंबर माह शुरू होने से पहले ही तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ी अपडेट दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कमी देखने को मिल रही है.
बाजार में कच्चे तेल की कीमत 1.71 डॉलर या फिर 2.00 प्रतिशत गिरकर 83.63 डॉलर पर है. इसी के चलते आज तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. इन कीमतों में केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा लगाए जाने वाला टैक्स, ढुलाई की लागत और साथ ही डीलर कमीशन भी शामिल है. इतना कुछ होने के बाद ही ग्राहकों के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत तय की जाती है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर एक नजर
राज्य (State) |
पेट्रोल की कीमत (price of petrol) |
डीजल की कीमत (diesel price) |
दिल्ली |
96.72 रुपये प्रति लीटर |
89.62 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता |
106.03 रुपये प्रति लीटर |
92.76 रुपये प्रति लीटर |
मुंबई |
106.31 रुपये प्रति लीटर |
94.27 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नई |
102.63 रुपये प्रति लीटर |
डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ |
96.62 रुपये प्रति लीटर |
89.81 रुपये प्रति लीटर |
पटना |
107.24 रुपये प्रति लीटर |
94.04 रुपये प्रति लीटर |
जयपुर |
108.67 रुपये प्रति लीटर |
93.89 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा |
96.64 रुपये प्रति लीटर |
89.82 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम |
96.77 रुपये प्रति लीटर |
89.65 रुपये प्रति लीटर |
अकेले बिहार के विभिन्न जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं, जो कुछ इस प्रकार से हैं.
बिहार के विभिन्न जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम
बिहार के शहर (cities of bihar) |
पेट्रोल की कीमत (price of petrol) |
डीजल की कीमत (diesel price) |
बेगूसराय |
106.93 रुपये प्रति लीटर |
93.73 रुपये प्रति लीटर |
मोतिहारी |
108.64 रुपये प्रति लीटर |
95.34 रुपये प्रति लीटर |
दरभंगा |
107.92 रुपये प्रति लीटर |
94.65 रुपये प्रति लीटर |
गया |
108.31 रुपये प्रति लीटर |
95.04 रुपये प्रति लीटर |
मुजफ्फरपुर |
107.91 रुपये प्रति लीटर |
94.64 रुपये प्रति लीटर |
पूर्णिया |
108.72 रुपये प्रति लीटर |
95.40 रुपये प्रति लीटर |
समस्तीपुर |
107.37 रुपये प्रति लीटर |
94.14 रुपये प्रति लीटर |
बेतिया |
109.00 रुपये प्रति लीटर |
95.69 रुपये प्रति लीटर |
भागलपुर |
108.26 रुपये प्रति लीटर |
94.97 रुपये प्रति लीटर |