देश में रूस-यूक्रेन की लड़ाई (Russia-Ukraine battle) के चलते कई तरह के बदलाव देखें जा रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र (Maharashtra) के पशुपालकों के लिए एक खुशखबरी आयी है. दरअसल, राज्य में दूध के दामों में बदलाव (Changes in milk price change) आएं है जिसके चलते पशुपालकों के चेहरे खिल उठे हैं. तो आइये जानते हैं कितने बड़े हैं दूध के दाम.
दूध की 3 रुपये बढ़ी कीमत (Milk price increased by Rs 3)
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लाभ के लिए दूध खरीद कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि (Milk procurement price hiked by Rs 3 per liter) करने का फैसला किया है. हालांकि खुदरा दरें पहले की तरह ही रहेंगी. वहीं दूध खरीदार वालों को 2 रुपये और एक्स्ट्रा चुकाने पड़ेंगे.
आसान शब्दों में आपको समझाएं तो, यदि आप एक उपभोक्ता हैं तो आपको 2 रुपये अधिक दूध खरीदने के लिए चुकाने पड़ेंगे. वहीं दूसरी दुग्ध उत्पादक एवं प्रक्रिया कल्याण संघ (Milk Producers and Process Welfare Association) ने दूध के क्रय मूल्य में 3 रुपये की वृद्धि की है जिसका सीधा फायदा पशुपालक व किसान को होगा.
गाय-भैंस के दूध की नयी कीमतें (New prices of cow and buffalo milk)
नई दरों के अनुसार, गाय का दूध (Cow Milk Price) अब 33 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदा जाएगा, जो पहले 30 रुपये प्रति लीटर था. इसी तरह, भैंस का दूध (Buffalo Milk Price) अब 50 से 52 रुपये प्रति लीटर के दर पर खरीदा जाएगा.
यह भी पढ़ें: गाय-भैंस का गर्भाशय क्यों आता है बाहर? जानें इसके कारण और रोकथाम का तरीका
इसके अतिरिक्त रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच, डेयरी फार्मिंग को घाटे का सौदा करना पड़ रहा था इसलिए दूध की कीमतें को बढ़ाने का फैसला लिया गया है ताकि किसानों व पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके.
पशुपालकों की बल्ले-बल्ले (The bright luck of cattle ranchers)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राज्य में पहले भी कई बार दूध के दामों में बदलाव होता रहा है. वहीं जून 2017 में राज्य डेयरी विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार को डेयरी विकास के क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए केंद्र से 25-30 करोड़ रुपये तक की धनराशि मिलती है.
अधिकारी ने कहा, "अब ये धनराशि डेयरियों को दी जाएगी, जो उच्च दरों पर दूध खरीदेगी, लेकिन मौजूदा दरों के अनुसार इसे ग्राहकों को बेचेगी. ये फंड मूल्य वृद्धि के बाद पैदा हुए अंतर को भर देंगे."