Chandigarh: कृषि कार्य समूह (एडब्ल्यूजी) की दूसरी कृषि प्रतिनिधियों की बैठक आज 29 मार्च से 31 मार्च तक चंडीगढ़ में होने जा रही है. इस आयोजन में विश्व भर के 19 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी होने जा रही है.
अधिकारी रितेश चौहान, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा, " इस एडब्ल्यूजी की दूसरी कृषि प्रतिनिधियों की बैठक में विभिन्न देशों के प्रमुख एक साथ आने और कृषि, खाद्य सुरक्षा और पोषण पर मिलकर चर्चा करेंगे.
इस समीट में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी आरिया, अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित 20 देशों के समूह वाले राष्ट्रों के कृषि क्षेत्र से संबंधित अधिकारी हिस्सा लेने जा रहे हैं.
कृषि कार्य समूह, कृषि और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों पर चर्चा करेगा. इस तीन दिवसीय बैठक में G20 सदस्य देशों के लगभग 150 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में कृषि कार्य समूह की पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक (ADM) का सफल समापन
प्रेस सूचना ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक राजिंदर चौधरी के अनुसार, कृषि विपणन सूचना प्रणाली (एएमआईएस) जो बैठक के पहले दिन आयोजित होने जा रही है. इसमें विभिन्न देशों में खाद्य बाजार की स्थिति को दूर करने और उनकी क्षमता निर्माण के बारे में चर्चा होगी. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि यह मंच खेती के क्षेत्र में भविष्य की प्रगति के लिए एक दृष्टि प्रदान करेगा.