CGPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती ने सिविल जज पदों के लिए आवदेन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार यानी 12 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया...
उम्मीदवार 12 दिसंबर से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती ने कुल 48 पद भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
लॉ से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इन पदों के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है. इसमें भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें प्रारंभिक परीक्षा 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
CGPSC Recruitment 2022:
सैलरी लेवल-1 के तहत ₹77,840 से लेकर ₹1,36,520
MNIT कॉलेज में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली
राजस्थान के जयपुर स्थित मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) की फैकल्टी ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. एमएनआईटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर कुल 201 वैकेंसी हैं. इस भर्ती का विज्ञापन 10 दिसंबर से 16 दिसंबर के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है.
एमएनआईटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 13 जनवरी 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार एमएनआईटी की अधिकारिक वेबसाइट https://www.mnit.ac.in/ पर जाकर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया है संस्थान के विभिन्न विभागों/केंद्रों के प्रोफेसर/एसोसिएट प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर के स्तर पर फैकल्टी पदों को भरने के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. आरक्षण भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार लागू होगा. विवरण और अन्य जानकारी के लिए एमएनआईटी की वेबसाइट पर विजिट करें. आवेदन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट- 13 जनवरी 2023 है और आवेदन फॉर्म की हॉर्ड कॉपी रिसीव होने की डेट- 13 जनवरी 2023 है.