Railway Recruitment 2022: रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. मध्य रेलवे ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवदेन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2022 यानि गुरुवार से शुरू हो चुकी है. जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया...
मध्य रेलवे ने अनेक पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आदेवन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com/Home/Home पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. रेलवे ने आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2023 रखी है. अभ्यर्थी 15 जनवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं.
2422 पदों पर होगी भर्ती
मध्य रेलवे ने कुल 2422 अप्रेटिंस पदों पर भर्ती निकाली है. मुबंई क्लस्टर में 1659 पद, भुसावल क्लस्टर में 415 पद, पुणे क्लस्टर 152 पद, नागपुर क्लस्टर 114 पद और सोलापुर क्लस्टर के लिए 79 पदों पर भर्ती निकाली है. इससे संबंधित और जानकारी के लिए उम्मीदवार मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
उम्मीदवारों के पास होनी चाहिए ये योग्यता
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास हो या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग में प्रोविजनल सर्टिफिकेट हो.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिनकी न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होगी. साथ ही सामान्य वर्ग,ओबीसी, ईडब्लूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं अन्य वर्गों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.
मेरिट के आधार पर होगा चयन
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन उनकी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 10वीं में प्राप्त अंको के साथ आईटीआई के अंको पर तैयार की जाएगी.