चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े सभी कॉलेजों में ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल कोर्स के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. ट्रेडिशनल कोर्स में बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएससी एजी और वहीं प्रोफेशनल कोर्स में बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी सहित विभिन्न कोर्स में पंजीकरण किया जायेगा.
जिन छात्रों का रिजल्ट जारी चुका है, वो छात्र इस प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जैसे यूपी बोर्ड के छात्र. जबकि सीबीएसई-आईएससी बोर्ड के छात्र पंजीकरण का एक हिस्सा ही पूरा कर पाएंगे, क्योंकि इन छात्रों का अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. रिजल्ट जारी होने के बाद इन छात्रों को अपने अंक अपलोड करते हुए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. साथ ही ये रजिस्ट्रेशन सिर्फ मेरठ मंडल के छह जिलों के लिए ही होंगे.
ये भी पढ़ें:Rajasthan Board Result 2022: 12वीं के छात्रों का घोषित हुआ परीक्षा परिणाम, जानें किसने मारी बाजी?
जिस कॉलेज में एडमिशन चाहिए उसे प्राथमिकता दें
विश्वविद्यालय के आदेश अनुसार छात्रों को ग्रेजुएशन में जिस कॉलेज में प्रवेश लेना है, उसे प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखें. पहली मेरिट में कॉलेज का पहला विकल्प मिलने पर मेरिट में दूसरे कॉलेज की दावेदारी खत्म हो जाएगी. हालांकि दूसरा विकल्प मिलने पर छात्र का पहले विकल्प के लिए दावा बरकरार रहेगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए 115 रुपये फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी. छात्रों को अधिकतम तीन कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जायेगा. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.ccsuweb.in पर जा सकते हैं.