CCIL Recruitment 2025: आज के समय ज्यादातर युवा सरकारी विभागों में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. उनके लिए भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCIL) एक अच्छा अवसर लेकर आई है. दरअसल, सीसीआईएल भर्ती 2025 में इस बार मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है ताकि आवेदक सरलतापूर्वक अप्लाई कर सकें.
बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 11 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 24 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
- जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव: इस पद के लिए उम्मीदवार के पास B.Sc (Agri) यानी कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक होने चाहिए, जबकि SC, ST और PH वर्ग को 5% की छूट दी गई है.
- जूनियर असिस्टेंट (लैब): इसके लिए अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा होना चाहिए यह पद विशेष रूप से तकनीकी योग्यताओं वाले उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त है.
- मैनेजमेंट ट्रेनी: इस पद के लिए MBA एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट या किसी समकक्ष विषय में स्नातकोत्तर डिग्री की आवश्यकता है.
- मैनेजमेंट ट्रेनी: उम्मीदवार के पास CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) या CMA (कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट) की डिग्री होना अनिवार्य है.
कुल पद
- जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव (Junior Commercial Executive) : 125 पद
- जूनियर असिस्टेंट (लैब) (Junior Assistant - Lab) : 2 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी (विपणन) (Management Trainee - Marketing) : 10 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी (लेखा) (Management Trainee - Accounts) : 10 पद
आयु सीमा
उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं. उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त छूट भी लागू है.
आवेदन प्रकिया
- इच्छुक उम्मीदवारों को CCIL की आधिकारिक वेबसाइट https://cotcorp.org.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- आवेदन फॉर्म भरने से पहले संबंधित पद का पूरा विवरण, पात्रता और दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें.
- साथ ही आवेदन फॉर्म की एक प्रति अपने पास जरुर रख लें.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और आवश्यकता अनुसार इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा साथ ही उम्मीदवार के शैक्षणिक प्रदर्शन, सामान्य ज्ञान, विषय-विशेष ज्ञान होना आनिवार्य है.
लेखक: रवीना सिंह