मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कृषि मेला शुरू हो गया है. भोपाल कृषि मेले में आज किसानों ने बड़ी तादाद में उपस्थित होकर कृषि में हो रहीं उन्नती की विस्तार से जानकारी प्राप्त की. देखा जाए तो भोपाल कृषि मेले में कई तरह के बेहतरीन स्टॉल भी मौजूद हैं, जिसमें किसानों की परेशानी को हल करने की जानकारी दी गई है.
इसी क्रम में इस मेले में सीसीएफआई (CCFI) का स्टाल भी है, जिसमें किसानों की लंबी कतार थी क्योंकि वहाँ निशुल्क PPE किट्स जिसमें दास्ताने, टोपी, एप्रन, फेस मास्क और गम बूट्स दिए गए हैं. यह सब चीजें उन्होंने फ्री में बांटी हैं.
इस PPE किट्स की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसके इस्तेमाल से किसानों को खेतों में दवाई छिड़कते समय पूरी सुरक्षा मिलेगी. सीसीएफआई की और से निर्मला पथरावल व हरीश मेहता ने भाग लिया व सही उपयोग के बारे मे जानकारी दी. मेले में दिखाई गयी फिल्म्स (video) को किसानों के द्वारा बहुत ही सराहा गया है. जिसके द्वारा उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी का पता चला.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहले मौका है जब भोपाल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इतने अधिक सेफ्टी किट्स बाँटे गये और साथ ही उन्हें सही तरीके से उपयोग करने पर इनाम देने का फैसला लिया गया. बता दें कि भोपाल में यह कृषि मेले का अभियान 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा. हालांकि यह कृषि मेला दो दिनो में समाप्त हो जायेगा. लेकिन इस दौरान कई किसान भाइयों के इस मेले से बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा और साथ ही उन्होंने कई तरह के उपकरणों के साथ अन्य बेहतरीन लाभ भी प्राप्त होंगे.
मेले में शामिल हुए राज्य कृषि मंत्री
इस मेले में किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए राज्य कृषि मंत्री कमल पटेल व् हॉर्टिकल्चर मंत्री ने स्टाल पर समय बिताया और अधिक कार्यक्रम करने की पहल की. इसके अलावा उन्होंने मेले में मौजूद सभी उपकरणों को देखा और उन सभी की विस्तार से जानकारी ली.
मेले में मौजूद कृषि एक्सपर्ट ने भी किसान भाइयों को फसलों की सही जानकारी दी.
Report by Harish Mehta
Senior advisor CCFI
NEW DELHI