कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षों से पूरे देश में बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं, जिसके बाद सत्र 2021-22 में CBSE बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया गया. देश के लगभग सभी विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपने रिजल्ट पहले ही घोषित कर दिए थे, लेकिन लंबे इंतजार के बाद आज 22 जुलाई को सुबह 10 घोषित कर दिए हैं. बता दें कि CBSE 12वीं बोर्ड का आयोजन 26 अप्रैल से 15 जून के बीच हुआ
लड़कियों ने लड़कों से 3.29% बेहतर प्रदर्शन किया
CBSE 12वीं बोर्ड में कुल 14 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1330662 छात्रों ने परीक्षा पास की है, जिसके साथ पास प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा है, जिसमें लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है.
बता दें कि लड़कियों का पास प्रतिशत 91.25 फीसदी रहा है, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 94.54 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि सभी ट्रांसजेंडर छात्रों ने अपना पास प्रतिशत 100 फीसदी लेते हुए कक्षा 12वीं पास की है.
त्रिवेंद्रम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला
त्रिवेंद्रम 98.83 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र के रूप में उभरा है. इसके बाद बेंगलुरु 98.16 पास प्रतिशत के साथ दूसरे और चेन्नई 97.79 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है.
कैसे करें रिजल्ट चेक (How to check CBSE Result board result)
-
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले CBSE की आधिकारिक साइट https://www.cbse.gov.in/, cbseresults.nic.in, results.gov.in पर जाना होगा.
-
वेबसाइट में जाने के बाद होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें : SSC Recruitment: ट्रांसलेटर के पदों पर निकलने वाली है बंपर भर्ती, पढ़ें पूरी खबर
-
मांगी गई डिटेल्स जैसे कि अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन कर लें.
-
डिटेल्स भरकर छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
-
छात्र उमंग ऐप के जरिए भी परिणाम जान सकते हैं.
-
डिजीलॉकर (DigiLocker) द्वारा भी छात्र रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं