केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. गौरतलब है कि सीबीएसई ने रिजल्ट को लेकर इस बार छात्रों को सरप्राइज दिया है. रिजलट को लेकर पहले से कुछ भी तय नहीं था कि रिजल्ट किस दिन और कितने बजे आएगा. मीडिया जगत में सिर्फ ये ही कयास लगाए जा रहे थे कि मई के महीने में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा. लेकिन आज कुछ घंटे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सरप्राइज देते हुए रिजल्ट जारी करने की घोषणा की.
अपना रिजल्ट चेक ऐसे करें
1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cbseresults.nic.in रिजल्ट पर जाएं
2. होमपेज पर 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक दिखेगा
3. उस लिंक पर क्लिक करें.
4. डीटेल डालने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले लें.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछली बार सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट 26 मईं और 12वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं और कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक ही समाप्त कर लिया गया था. इस बार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच सीबीएसई के 3 हजार मूल्यांकन केंद्रों पर की गई.