कोरोना सक्रमण की बढ़ती मार को देखकर यूटी प्रशासन ने चंडीगढ़ के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) लाभार्थियों के हक में अहम् फैसला लिया है. यूटी प्रशासन ने कहा है कि इस बार डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली सब्सिडी दो महीने की एक साथ दी जाएगी. बता दें, कि कोरोना वायरस के कारण लाभार्थियों की जरूरतों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
बता दें, अंत्योदय अन्न योजना में पंजीकृत परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से हर माह सब्सिडी दी जाती है. प्रत्येक परिवार के हर एक सदस्य को 128.64 रुपये के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा एएवाई के तहत 900.48 रुपये की मदद गरीब परिवारों को विभाग की ओर से दी जाती है.
गौरतलब है कि इस बार कोरोना सक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन में लोगों की जरूरतों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने अप्रैल और मई माह की सब्सिडी को एक साथ भेजने का फैसला किया है. बता दें प्रशासन के तरफ से मंगलवार को ही इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने पंजीकृत परिवारों के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह बैंक खातों से इसकी जानकारी ले सकते हैं.
सब्सिडी न पहुंचने पर इस नंबर पर करें शिकायत
यूटी प्रशासन के तरफ से जारी नोटिफिकेशन के कहा गया कि यदि किसी लाभार्थी के खाते में इस बार दोगुनी सब्सिडी नहीं पहुंचती है तो इस समस्या समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रशासन के तरफ से जारी हेल्प लाइन नंबर 18001802068 या 1967 है. जोकि टोल फ्री है इसके अलावा लाभार्थी को कोई प्रश्न भी पूछना है तो इसी नंबर पर फोन करके पूछ सकता है.