अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए राजस्थान में नौकरी करने का शानदार मौका है. जी हां, राज्य में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है.दरअसल, राजस्थान सरकार ने प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा 20 अक्टूबर को जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, राजस्थान विद्या सम्बल योजना के अंतर्गत गेस्ट फेकल्टी (Guest Faculty) की भर्ती रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय आधारित होगी.
बता दें कि इस नौकरी प्रक्रिया के तहत 93000 गेस्ट फैकेल्टी के पदों पर राज्य के सभी विद्यालयों में भर्ती की जाएगी. ये सभी 93000 भर्तियां विद्या संबल योजना 2022 के तहत की जा रही हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस नौकरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी-
महत्वपूर्ण तारीखें-
आवेदन शुरू होने की प्रारंभिक तारीख- 2 नवंबर 2022
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख- 4 नवंबर 2022
आवेदन करने वाले लाभार्थियों की लिस्ट जारी होने की तारीख- 5 नवंबर 2022
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 7 नवंबर 2022
गेस्ट फैकल्टी पर आपत्तियां आमंत्रित होने की तारीख- 9 नवंबर 2022
फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 10 नवंबर 2022
नियुक्ति का आदेश होने की तारीख- 12 नवंबर 2022
जरूरी योग्यता-
इन पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवार रिटायर शिक्षक हो सकते हैं. इसके साथ ही इस नौकरी के लिए ऐसे शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं जो शिक्षक संबंधित पदों के सेवा नियमों के अनुसार योग्यता रखते हों. जान लें कि इन पदों पर स्थाई रूप से नियुक्ति की जायेगी.
ये भी पढ़ें- RUHS Recruitment 2022: राजस्थान के चिकित्सा विभाग में निकली है अधिकारी पदों पर भर्ती, यहां जानें आवेदन तिथि
कहां से करें आवेदन?
इस नौकरी के लिए इच्छूक उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार की शिक्षा सेक्टोरल पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने होंगे. फिर इसके बाद उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर संबंधित जिले और क्षेत्र से संबंधित विद्यालय में जाकर जमा करने होंगे. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
क्या है राजस्थान विद्या संबल योजना?
बता दें कि राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली चल रहे पदों को अब भरा जा रहा है. कई बार देखा जाता है कि स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी हो जाती है जिससे पाठ्यक्रम समय से पूरा नहीं हो पाता. राजस्थान सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विद्या संबल योजना की शुरूआत की. इस योजना के जरिए सरकारी स्कूलों व कॉलेज और सरकारी शिक्षण संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जा रही है. फिलहाल राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत राज्य के 64781 स्कूलों में लगभग 93147 शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जायेगा.