मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 2 February, 2023 11:10 AM IST
बजट को लेकर कृषि मंत्रियों ने ये कहा

Budget 2023-24: बजट 2023-24 को 1 फरवरी को पेश किया गया. इसमें कृषि और किसानों के कल्याण के लिए कई सारी घोषणाएं की गई. ऐसे में चलिए जानते हैं कि केंद्रीय कृषि मंत्री से लेकर अलग-अलग राज्य के कृषि मंत्रियों ने इस साल के बजट को लेकर क्या कहा है. इस कड़ी में सबसे पहले जानते हैं कि केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट को लेकर क्या कहा...

नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट 2023 को बताया किसानों के हितैषी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान सहित कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कुल बजट इस बार लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का है. बजट से छोटे किसानों को लाभ होगावहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि के अनुरूप बजट में कृषि को आधुनिकता से जोड़ते हुए प्रौद्योगिकी के जरिये कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया है ताकि किसानों को दीर्घकाल तक व्यापक लाभ मिले.

नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट करते हुए कहा कि बजट में किसानों के साथ ही गरीब और मध्यम वर्गमहिलाओं से लेकर युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास का समावेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र व वित्त मंत्री निर्मला सितारमण को मैं हार्दिक आभार करता हूं.

कैलाश चौधरी ने बजट को सराहा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बजट 2023-24 की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट निश्चित रूप से पूरी तरह राष्ट्रहित एवं जनहित को समर्पित है. कैलाश चौधरी ने कहा कि देश के सभी वर्गों के कल्याण का विशेष ध्यान रखने के साथ ही कृषि क्षेत्र के लिए इस बार सरकार ने कई बड़े एलान किए हैं. सरकार ने इस साल किसानों को 20 लाख करोड़ तक ऋण बांटने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए “श्री अन्न योजना” की शुरुआत की है.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि युवा उद्यमी ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री-स्‍टार्टअप्‍स शुरू कर सकेंइसके लिए कृषि वर्धक निधि की स्‍थापना की जाएगी. कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि के लिए डिजिटल जन-अवसंरचना को एग्री-टेक उद्योग और स्‍टार्टअप्‍स को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया जाएगा.

सूर्य प्रताप शाही ने बजट 2023 को बताया किसानों के लिए खास

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बजट 2023 को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि कृषि उत्पादक संगठनों (FPOs) के माध्यम से कृषि-उद्यमों को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके साथ ही नए एफपीओ के गठन के संबंध में बजट प्रावधान 955 करोड़ रु. किया गया. डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गत वर्ष की राशि 60 करोड़ रु. को बढ़ाकर अब 450 करोड़ रु. का प्रावधान किया है.

ये भी पढ़ेंः इस बजट से कृषि क्षेत्र को उम्मीद

कमल पटेल ने कहा- बजट में किसानों के लिए फिर खुशखबरी

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट करते हुए बजट को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सितारमण द्वारा पेश किया गया बजट सभी वर्गों के लिए इस अमृतकाल का अमृत बजट है. इस बजट में 1 करोड़ से अधिक किसान भाईयों को प्राकृतिक कृषि से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

English Summary: Budget2023 has been special for farmers, know what the Agriculture Ministers of different states from the Union to different states said
Published on: 02 February 2023, 11:25 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now