Budget 2023: वित्त मंत्री आगामी बजट 2023 के फरवरी महीने में संसद में पेश करेंगी. इस बजट में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें हैं. केंद्रीय आगामी बजट में आमजन और वेतनभोगियों को ही नहीं बल्कि किसानों को भी मोदी सरकार की घोषणाओं का इंतजार है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को आगामी बजट 2023 में केंद्र सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2018 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि में बढ़ोतरी कर सकती हैं. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर साल दी जाने वाली 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि में इजाफा हो सकता है. जानकारी के मुताबिक सरकार आगामी बजट 2023 में किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से यह फैसला ले सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को तीन किस्तों में दी जाने वाली राशि अब चार किस्तों में देने का फैसला सरकार ले सकती है. जिसके बाद कहा जा सकता है अगर सरकार की ओर से पीएम किसान निधि की राशि में बढ़ोतरी की जाती है तो किसानों को साल में चार बार पीएम किसान निधि की किस्तें मिल पाएंगी.
बता दें कि किसान लंबे समय से बीज और खाद के बढ़ते दामों को लेकर पीएम किसान निधि की राशि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर सरकार ने कई बार बैठक भी की, लेकिन पीएम किसान निधि की राशि में बढ़ोतरी नहीं की.
जल्द जारी होगी पीएम किसान निधी की 13वीं किस्त
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसी भी समय जारी कर सकती है. जानकारी के मुताबिक सरकार लोहड़ी से पहले यानी 14 जनवरी 2023 को पीएम किसान निधि की किस्त जारी कर सकती है. बता दें कि सरकार ने अबतक 12 किस्तें वितरित की हैं. किसान सम्मान निधि की अंतिम किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी करी गई थी. अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी किसान पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.