Budget 2021-22: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में कई बड़े ऐलान किए हैं. किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि के बजट में भी Budget 2021-22 में कटौती का ऐलान किया है. कटौती का ऐलान होने के बाद अब किसान तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं जैसे कि पीएम किसान (PM Kisan) के बजट में कटौती करने से किसानों की किस्त भी कम हो जाएगी.
गौरतलब है कि पहले किसान यह उम्मीद लगाकर बैठे थे कि कोरोना से उबारने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय बजट 2021-22 में PM-KISAN के बजट में इजाफा हो सकता है, लेकिन मोदी सरकार (Modi Government) ने इसके उलट इसमें कटौती कर दी है. मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक, आपको बता दें सरकार की ओर से बजट 2020-21 में दिया गया बजट कृषि मंत्रालय के द्वारा अभी तक खर्च नहीं हुआ है, इसी वजह से केंद्र सरकार ने इस बार फंड में कटौती कर दी है.
किसानों पर इसका क्या पड़ेगा प्रभाव?
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक, किसानों को मिलने वाली पीएम किसान (PM Kisan) की किस्त में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी यानी किसानों को जितने पैसे मिलते थे उतने ही मिलेंगे. किसानों को पहले की तरह ही सालाना 6000 रुपये मिलते रहेंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है? (What is PM Kisan Samman Nidhi Yojana?)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा किसानों के हित में चलाई गई है, जिसके अंतर्गत किसानों के खाते में सालाना 2000 रुपये की 3 किस्त यानी 6000 रुपये ट्रांसफर की जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 महीने में एक किस्त आती है. PM Kisan योजना में अबतक कुल 11.5 करोड़ किसानों का पंजीकरण हो चुका है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी. यह पैसा डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है.
पीएम किसान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें -
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261, 0120-6025109
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in