BSF Head Constable Recruitment: सीमा सुरक्षा बल ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मौका है.
आवेदन की तिथि
इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई 2023 है. इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 247 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें से 217 रिक्तियां हेड कॉन्स्टेबल रेडियो आपरेटर और 30 हेड कॉन्स्टेबल रेडियो मैकेनिक पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं
योग्यता
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम दो साल का आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. इसके अलावा वह पीसीएम या मैट्रिक में 60 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
वेतन
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वेतन 25 हजार से लेकर 80 हजार रुपये प्रतिमाह तक देने का प्रावधान रखा गया है.
परीक्षा का दिन
इस परीक्षा के आयोजन की तिथि 4 जून को निर्धारित की गयी है. परीक्षा दो चरण में संपन्न की जाएगी. इसके पहले चरण में लिखित टेस्ट इसके बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार होगा.
आवेदन का तरीका
आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी. आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. यहां होमपेज पर ग्रुप-C हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) में आवेदन करने के लिए एक आवेदन लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें. इस भरे हुए फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें. अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद ही किया जाएगा.