12वीं कक्षा का रिजल्ट 21 मार्च, 2023 को आने के बाद अब बिहार के छात्र 10वीं कक्षा के परिणामों का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार बोर्ड किसी भी समय 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं कक्षा की परीक्षा को समाप्त हुए करीब 1 महीने से भी अधिक हो चुका है. लेकिन अभी तक इसके परिणामों को लेकर विभाग की तरफ से कोई अधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है कि इस दिन विभाग की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. कुछ मामलों में तो यह भी बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट मार्च महीने की आखिरी तारीख तक भी जारी किया जा सकता है.
ऐसे करें 10वीं का रिजल्ट चेक
परिणाम जारी होने के बाद 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. अगर आपको इस साइट पर किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कहने का मतलब है कि रिजल्ट जारी होते ही सभी लोग सरकारी साइट पर जाकर अपने परिणामों को चेक करने में लग जाते हैं, जिसके चलते साइट क्रैश या फिर शलो हो जाती है. इसके बचाव का एक तरीका है कि आप दूसरी साइट results.biharboardonline.com पर जा सकते हैं.
SMS के माध्यम से भी देखें रिजल्ट
अगर किसी के क्षेत्र में परिणाम के समय इंटरनेट की दिक्कत होती है. तो छात्र SMS सर्विस के माध्यम से भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज से Bihar10 लिखकर अपना 10वीं का रोल नंबर दर्ज कर भेजना होगा.
ये भी पढ़ेंः इस डायरेक्ट लिंक से करें बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट चेक
हेल्प लाइन नंबर
बिहार बोर्ड में छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि वह अपना रिजल्ट तुरंत चेक कर अपनी परेशानी को हल कर सकें. जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर की पूरी लिस्ट - 0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051, 2232227, 8757241924, 7563067820