बिहार में 67वीं सयुंक्त प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 21 सितंबर को होने वाली सयुंक्त प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की वेबसाइट पर दिए गए नोटिस को देख सकते हैं.
इस दिन होगी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, बीपीएससी की सयुंक्त प्रारंभिक परीक्षा 21 सितंबर के बजाय अब 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा स्थगित करने का कारण प्रशासनिक बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आरआरबी ग्रुप डी की इस दिन होगी परीक्षा, यहां जानें पूरी डिटेल
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
बीपीएससी ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि प्रारंभिक परीक्षा देने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड परीक्षा की तय की गई तारीख से एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे. जो भी छात्र इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएससी की सितंबर वाली तय तारीख से अब तक
बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. इसके परीक्षा की तारीख 20 और 22 सितंबर के बीच तय की गई, लेकिन छात्रों को ये नामंजूर था और इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए जिसके बाद सरकार की ओर से तय किया गया कि परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी लेकिन अब उसे बदलकर 30 सितंबर कर दिया गया है.
आपको बता दें कि बीपीएससी के द्वारा आयोजित की जारी इस परीक्षा से 807 अधिकारी के पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा में लगभग 6 लाख से अधिक उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले हैं.