आज के दौर में हर कोई नौकरी करना चाहता है और अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहता है, पर नौकरी इतनी आसानी से मिलती नहीं है. लेकिन इस बार गुरुग्राम का ये BPO युवाओं को नौकरी का मौका दे रहा है. आईये बताते हैं आपको इस लेख में क्या है यह पूरी खबर...
भारत में पिछले 5 से 6 सालों से लगातार नौकरियां घटती जा रही है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और साथ में महंगाई भी बढ़ती जा रही है ऐसे में घर का हर एक व्यक्ति नौकरी नहीं करता है तो घर चलाना मुश्किल हो जाता है. सरकारी नौकरियां लगातार काम होती जा रही है. ऐसे में लोगों के पास एक ही विकल्प बचता है प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने का. इसी प्राइवेट सेक्टर में एक मौका है उन लोगों के लिए जो नौकरी करना चाहते हैं और अपने भविष्य को सुधारना चाहते हैं. वो है गुरुग्राम में BPO की नौकरी. इस नौकरी में इंटरनेशनल कॉल पर बात करनी है जो किसी के लिए भी एक अच्छा अनुभव हो सकता है. जिससे कई सारी कमियां दूर हो सकती हैं जैसे इंग्लिश ठीक हो सकती है, लोगों से बात करने सीख सकते हैं.
पद (profile) के बारे में जानकारी
Advisor Customer Support Voice इस पद पर काम करने वाले लोगों को ग्राहकों से बात करके उनकी समस्याओं को सुलझाना होगा और उनके समस्याओं का समाधान भी खोज कर देना होगा.
नौकरी करने का स्थान( Job location)
कंपनी की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी में जॉब लोकेशन को हरियाणा (गुरुग्राम) बताया गया है.
सैलरी से जुड़ी जानकारी
सैलरी की अगर बात की जाये तो 4 लाख प्रति वर्ष (4 LPA) मिलेगी.
नौकरी करने के लिए क्या आना चाहिए
-
अनुभवी लोगों के साथ में फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
-
बात करने का तरीका होना चाहिए.
-
दिन और रात दोनों की शिफ्ट में काम कर सके.
नौकरी ज्वाइन करने के बाद क्या करना होगा
जो भी ग्राहक कॉल करता है उसको सुन कर उसकी समस्या को सुलझाना है और साथ ही उसके साथ में अच्छे से पेश आना है.
अप्लाई करने का तरीका
Linkedin पर जाकर अपनी प्रोफाइल में BPO जॉब्स के बारे में सर्च करें और आसानी से अप्लाई करें.