अगर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाना पसंद हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसे बेहतरीन कंपनी के स्कूटर को लेकर आए हैं जिसे देखकर आप इसके दीवाने हो जाएंगे और इसे खरीदने के बारे में विचार करेंगें. लेकिन खरीदने से पहले एक बार यह खबर जरूर पढ़ें ताकि आप इससे जुड़ी सभी जानकारी को जान पाएं.
आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW कंपनी का है. जिसे भारत में अबतक का सबसे महंगा Electric Scooter बताया जा रहा है. दरअसल कंपनी ने अपने इस स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया है, लेकिन इसे अभी भारत में पेश नहीं किया गया है. कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करने वाली है. तो आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स व कीमत के बारे में जानते हैं.
BMW के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स (Features of BMW's electric scooter)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसका नाम BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर रखा है, जो कि भारतीय बाजार में सबसे महंगा होगा.
इस स्कूटर में आपको 8.9kwh का लिथियम-आयन बैटरी पैक की सुविधा दी जाएगी. जो इसे सिंगल फुल चार्ज में करीब 129 किलोमीटर तक दौड़ा सकती है.
इसकी बैटरी को 2.3 किलोवॉट के चार्जर से यानी की 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
वहीं अगर हम इसे डिजाइन की बात करें तो यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से दिखने में बहुत ज्यादा अलग है, जो इसकी खासियत है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आगे की तरफ छोटे वाइजर मिलेंगे और साथ ही बड़ा एलईडी हेडलैंप भी दिया गया होगा.
इसके अलावा इसमें आपको बस सिंगल पीस सीट की सुविधा ही दी जाएगी, जोकि बेहद लंबी है.
ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने इसमें बड़े फुट-रेस्ट और एक्सपोज्ड बॉडी पैनल भी दिए है.
BMW CE-04 में 10.25 इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी उपलब्ध होगा.
इन सब के अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स आदि कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
BMW CE-04 की कीमत
मिली जानकारी के मुताबिक, BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. देखा जाए तो यदि इसकी कीमत भारतीय बाजार में भी इतनी ही रहती है, तो यह देश में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाएगा.