राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 6 दिसबंर को हरियाणा में प्रवेश करेगी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसान संगठन हरियाणा में बैठक करेंगे. बैठक को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान संगठन भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों को हो रही समस्याओं पर बैठक करेंगे.
हरियाणा में किसान संगठनों की बैठक: राकेश टिकैत ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई राज्यों के किसान नेताओं की बैठक तालमेल बैठाने के लिए आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया की एक संयोग है कि जहां किसान संगठनों की मीटिंग होगी वहीं से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकलेगी. उन्होंने बताया कि इस मीटिगं में उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा किसान संगठनों के नेता मौजूद रहेंगे.
यूपी के गन्ना किसान परेशान: टिकैत ने बताया कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें है उन राज्यों के किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं से बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अबतक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है, जिसके कारण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने बताया कि किसानों ने अपना गन्ना सप्लाई कर दिया है, लेकिन अभी किसानों को यह नहीं पता चल सका है कि उनके गन्ने का मूल्य क्या है.
राहुल गांधी इतिहास लिख रहे हैं: राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए कहा कि यह आदमी इतिहास लिख रहा है, इस आदमी ने पूरी यात्रा टी-शर्ट में कर डाली है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की यह टी शर्ट म्यूजियम में रखी जाएगी.
भूमि अधिग्रहण में राहुल गांधी की अहम भूमिका: टिकैत यही नहीं रूके उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी जिद्दी हैं, वह जिस काम को ठान लेता वह करके ही दम लेता हैं. टिकैत ने कहा कि यूपीए 2 के वक्त किसानों के हक में भूमि अधिग्रहण कानून बनाने में राहुल गांधी का बड़ा रोल रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने अधिग्रहण कानून में काफी बदलाव किया. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने व्यापारी साथियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों की जमीन छीनने का प्रयास कर रही है.
9 जनवरी को होगी किसान सगंठनों की बैठक: बता दें कि राकेश टिकैत ने बताया कि वह यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे. लेकिन किसानों के मुद्दों को लेकर 9 जनवरी को राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.