Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 15 February, 2023 10:50 AM IST
24 फरवरी को पीएम किसान योजना की चौथी वर्षगांठ

पीएम किसान चौथी वर्षगांठ: केंद्र सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के चार साल 24 फरवरी को पूरे होने वाले हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का किसान मोर्चा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 24 फरवरी से अपनी जमीनी गतिविधियां शुरू करेगाजिस दिन मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना को चार साल पूरे होंगे.

खबरों के मुताबिकभारतीय जनता पार्टी 24 फरवरी को देशभर के किसानों तक पहुंचने के लिए किसान सम्मेलन आयोजित करेगी.

किसान सम्मेलन के दौरान किसान मोर्चा के सदस्य पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों से संवाद भी करेंगे. इस दौरान वे केंद्र सरकार की उपलब्धियों से किसानों को अवगत कराएंगे.

भाजपा किसान मोर्चा के प्रमुख राजकुमार चाहर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, "इस बजट में हमारी सरकार ने एक करोड़ किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के चार साल पूरे होने के अवसर पर हम पीएम किसान के लाभार्थियों से संवाद और किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करेंगे और उनकी प्रतिक्रिया भी लेंगे.

गौरतलब है कि किसान मोर्चा से जुड़े किसानों तक पहुंचने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिल्ली में कई टीमों का गठन किया गया था. इसके साथ ही देश के एक लाख गांवों में जन जागरूकता यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया.

भाजपा किसान मोर्चा के एक सदस्य ने कहा कि किसान मोर्चा को मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही. किसान-हितैषी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए घर-घर अभियान शुरू करने के लिए कहा गया है.

साथ ही भारत में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मोर्चा द्वारा पदयात्रा और सेमिनार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

नदी तटों पर जैविक खेती के विभिन्न तरीकों से किसानों को जोड़ने के लिए एक और अभियान चलाया जाएगा.

फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा.

ये  भी पढ़ेंः किसानों के लिए एक अच्छी खबर तो दूसरी बुरी खबर!

पीएम किसान 13वीं किस्त की तारीख

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का देश के करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पीएम किसान की 13वीं किस्त होली से पहले किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.

English Summary: BJP Kisan Morcha will organize Kisan Sammelan on February 24, will give information about the benefits of the scheme
Published on: 15 February 2023, 10:55 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now