Bird Flu: बिहार की राजधानी पटना में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) का प्रकोप सामने आया है. पटना हवाई अड्डे के पास स्थित वेटनरी कॉलेज के आसपास 25 पक्षियों की मौत हो गई. इन पक्षियों के नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए करीब 25 पक्षियों को मार दिया है.
इसके अलावा, प्रशासन ने प्रभावित इलाके के तीन किलोमीटर के दायरे में मुर्गी पालन इकाइयों से नमूने लेना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि बर्ड फ्लू एक खतरनाक वायरस है जो पक्षियों से इंसानों में आसानी से फैल सकता है. इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे में आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं-
क्या है बर्ड फ्लू?
बर्ड फ्लू, जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है, एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों में फैलता है. यह वायरस इंसानों में भी आसानी से फैल सकता है. एच5एन1 नामक वायरस बर्ड फ्लू का एक प्रकार है, जो पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. संक्रमित होने के बाद इंसान के शरीर में 2 से 8 दिन में लक्षण दिखाई देते हैं. इन लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं. कई बार लोग इसे सामान्य फ्लू समझ लेते हैं, लेकिन यह जानलेवा हो सकता है.
पटना में बर्ड फ्लू की स्थिति
पटना में बर्ड फ्लू का मामला पहली बार वेटनरी कॉलेज के आसपास सामने आया है. यहां 25 पक्षियों की मौत के बाद उनके नमूनों की जांच की गई, जिसमें एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई. प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए करीब 25 पक्षियों को मार दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मुर्गी पालन इकाइयों में काम करने वाले लोगों में भी संक्रमण फैलने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है. प्रशासन ने प्रभावित इलाके के तीन किलोमीटर के दायरे में मुर्गी पालन इकाइयों से नमूने लेना शुरू कर दिया है.
झारखंड में भी बर्ड फ्लू का प्रकोप
बिहार के अलावा झारखंड में भी बर्ड फ्लू का प्रकोप फैल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची के बाद अब बोकारो जिले में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. बोकारो के सेक्टर 12 स्थित एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में करीब 250 पक्षियों की मौत हो गई. प्रशासन ने संक्रमित इलाके के 10 किलोमीटर के दायरे में अंडे और मुर्गी की बिक्री पर रोक लगा दी है. इससे पहले रांची में बर्ड फ्लू के कारण 5500 पक्षियों को मारना पड़ा था. अधिकारियों ने संक्रमण को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पक्षियों और अंडों को नष्ट कर दिया है.
बर्ड फ्लू से बचाव के उपाय
बर्ड फ्लू एक गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से बचें और मुर्गी पालन इकाइयों में काम करने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
अगर किसी व्यक्ति में बर्ड फ्लू के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. प्रशासन ने भी संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें प्रभावित इलाकों में पक्षियों और अंडों को नष्ट करना शामिल है.