बिहार राज्य के युवा शिक्षक भर्ती के लिए कई सालों से राह देख रहे थे, लेकिन अब उनके लिए खुशखबरी आ रही है. बता दें कि बिहार के युवाओं के लिए सरकार जल्द ही 7वें चरण की शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 3 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली करेगी. यह पूरी भर्ती प्रक्रिया नई नियमावली के तहत की जाएगी. हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर राज्य की कैबिनेट की बैठक का फैसला ही अंतिम फैसला होगा. बैठक में मंजूरी मिलते ही सरकार जल्द भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी करेगी.
भर्ती प्रक्रिया में होगा बदलाव
बता दें कि इस बार शिक्षण भर्ती नई नियमावली के तहत की जाएगी, जिसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. जैसे कि नियुक्ति प्रक्रिया से पंचायती राज संस्थाओं को अलग किया जा रहा है. साथ ही इस नियमावली के तहत पंचायतों व नगर निकायों से शिक्षक नियोजन का अधिकार उनसे वापस ले लिया जाएगा. इसके अलावा अब नए आयोग का गठन किया जाएगा, जिसकी भर्ती प्रक्रिया की देखरेख की पूरी जानकारी होगी. सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षकों की बहाली पूरी पार्दशिता के साथ की जाएगी, जिससे राज्य के काबिल युवा निष्पक्षता के साथ इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे.
उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ
बिहार शिक्षक नियुक्ति के लिए नई शिक्षक बहाली नीति लागू के बाद जिले स्तर में नियोजन की एक एकाई होगी. बता दें कि इससे पहले राज्य में 9222 नियोजन इकाइयां थी, जो कि अब केवल 38 इकाई रह जाएंगी. इससे पहले राज्य के युवा कई इकाइयों के आवेदन करते थे, मगर अब उम्मीदवारों को केवल एक ही बार आवेदन करना होगा.
बिहार के शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
बता दें कि इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक बयान में कहा था कि बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, जिसके लिए नई निमयावली बनाई जा रही है तथा उसी के तहत भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
भर्ती के लिए ये है जरूरी
बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास डीएलएड की डिग्री होनी अनिवार्य है, साथ ही स्टेट टीईटी की परीक्षा भी पास की होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः शिक्षकों के 538 पदों पर निकली भर्ती, पे मैट्रिक्स लेवल-11 के तहत मिलेगा वेतन
बिहार में बीएड कोर्स के लिए दाखिले के प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसके लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने दाखिले के बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (B.Ed Common Entrance Test) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.