किसानों को बागवानी फसलों की खेती (Horticulture Crops) के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं (Horticulture Schemes) चलाई जा रही हैं. ऐसे में बिहार (Bihar) ने राज्य के किसानों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता (Horticulture Festival-cum-Competition) का आयोजन करने जा रही है. बता दें कि इस मोहत्सव में किसानों को प्रोत्साहन के तौर पर पुरस्कार (Award) भी बांटे जाएंगे.
बागवानी प्रतियोगिता की तिथि और स्थान (Horticulture Competition Date and Venue)
-
बागबानी महोत्सव का आयोजन बिहार बागवानी विभाग (Bihar Horticulture Department) द्वारा 25 फरवरी से 27 फरवरी तक राज्य के पटना जिले (Patna) में किया जायेगा.
-
महोत्सव का आयोजन पटना के आर ब्लॉक के पास वीर कुंवर पार्क या हार्डिंग पार्क (Veer Kunwar Park or Harding Park near R Block, Patna) में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि आपको इसमें भाग लेने के लिए आवेदन करना होगा.
हॉर्टिकल्चर महोत्सव में क्या होगा ख़ास (What will happen in the Horticulture Festival)
यह महोत्सव राज्य के किसानों द्वारा की जा रही बागवानी (Bagwani Faslein) फसलों की खेती को भी प्रदर्शित करेगा. इसमें सामान्य रूप से उत्पादित सब्जी, पॉली हाउस (Poly House Fruits and Vegetables) में उत्पादित सब्जी, विदेशी सब्जी, मशरूम, मखाना, फल, विशेष फल, शहद, पान के पत्ते, सदाबहार पत्ते या फूल वाले पौधे और सर्दियों के फूल वाले पौधे शामिल हैं.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
आवेदन शुरू होने की तिथि: 15-02-2022
आवेदन की अंतिम तिथि: 22-02-2022
बागवानी प्रतियोगिता में मिलने वाले पुरस्कार (Awards for Horticulture Competition)
प्रथम पुरस्कार- 5000 रुपये
दूसरा पुरस्कार- 4000 रुपये
तीसरा पुरस्कार- 3000 रुपये
विशिष्ट पुरस्कार- 10000 रूपये
बागवानी प्रतियोगिता और महोत्सव में आवेदन कैसे करें (How to Apply for Horticulture Competition and Festival)
राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता की विशेष जानकारी एवं भागीदारी के लिए जिले के सहायक निदेशक या स्वयं प्रतिभागियों द्वारा विभागीय वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.