जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार 12 जनवरी की रात निधन हो गया. उन्होंने 75 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसे लीं. सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी ने ट्वीट कर दी. बिहार के प्रमुख समाजवादी नेता के रूप में माने जाने वाले शरद यादव के नहीं रहने से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है.
शरद यादव के पार्थिव शरीर को दिल्ली के छतरपुर स्थित उनके निवास स्थान पर रखा गया, जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर रहे हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा हैं.
मध्य प्रदेश में पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
शरद यादव के दामाद राज कमल राव ने कहा, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, हम उन्हें अस्पताल लेकर गए। वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्हें किडनी की समस्या थी और डायलिसिस पर थे। उनके पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने शरद यादव के निधन पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि “शरद यादव जी के निधन से दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति."
लालू यादव ने शरद यादव के निधन पर जताया शोक
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को सिंगापुर से एक वीडियो संदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. दिवंगत नेता के लिए ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया है. इसके साथ ही लिखा है कि अभी सिंगापुर में रात्रि के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में. शरद भाई...ऐसे अलविदा नही कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त होगी जारी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने शोक किया व्यक्त
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने शोक संदेश में लिखा कि देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष, श्री शरद यादव जी के निधन से दुःखी हूं. एक पूर्व केंद्रीय मंत्री व दशकों तक एक उत्कृष्ट सांसद के तौर पर देश सेवा का कार्य कर उन्होंने समानता की राजनीति को मज़बूत किया. उनके परिवार एवं समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएं.