Bihar Police SI Recruitment 2023: पुलिस विभाग में भर्ती का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बिहार सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है. बिहार सरकार, राज्य में सब-इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु करने जा रही है. इस बारे में लगातार अपडेट जानने के लिए आप बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पदों की संख्या
बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में सब इंस्पेक्टर के 1288 पदों की भर्ती की जानी है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि
बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की है. इसके लिए विभाग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा.
आयु सीमा
बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की गई है.
पात्रता
इस बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको 10वीं और 12 वीं में पास और देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समांतर डिग्री होना जरुरी है
कैसे होगा चयन?
बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2023 में शामिल होने के लिए पहले उम्मीदवारों को आवेदन बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर फार्म भरना पड़ेगा. फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में शामिल होगें. सीबीटी में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में शामिल होना होगा. इन चरणों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आखिरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट क्लियर करना होगा.