Aaj Ka Mausam: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 13 September, 2023 3:09 PM IST
Bihar Police Recruitment 2023

Bihar Police: बिहार पुलिस भर्ती के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही) ने भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. इसकी पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी 3 से 5 बजे तक कराई जाएगी. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र लगभग एक घंटे पहले पहुंचना होगा.

परीक्षा की तारीख (Exam Date)

पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा तिथि जारी हो गई है. यह परीक्षा 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को  लिखित माध्यम से होगी. इसकी पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी 3 से 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी.

पदों की संख्या (Number of Post)

केंद्रीय चयन बोर्ड के अनुसार, बिहार पुलिस की विभिन्न ईकाइयों में कुल 21,391 सिपाहियों के पदों पर बहाली की जानी है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप केंद्रीय चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/ पर वीजिट कर सकते हैं.

प्रवेश पत्र (Admit card)

इस परीक्षा का प्रवेश पत्र 11 सितंबर को ही वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था. सभी अभ्यर्थी वेबसाइट से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यह पत्र अभ्यर्थियों को डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के दौरान आप अपना एक पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड जरुर ले जाएं.

परीक्षा केंद्रों की संख्या (Examination Centers)

आपको बता दें, इस परीक्षा के लिए कुल 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा को कराने के लिए कुल लगभग 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर जैमर के अलावा परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी के साथ फोटोग्राफी सुनिश्चित की गई है.

ये भी पढ़ें: 

परीक्षा का तरीका (Examination Method)

केंद्रीय चयन बोर्ड के अनुसार, यह लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से कराई जाएगी. अगर आपको इस ओएमआर सीट के सैंपल की जरुरत है तो केंद्रीय चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर  ओएमआर शीट का सैंपल डाउनलोड कर सकते हैं.

English Summary: Bihar Police Recruitment 2023
Published on: 13 September 2023, 03:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now