खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 23 September, 2025 6:27 PM IST
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (Image Source- Shutterstock)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. सोमवार को 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' Mahila Rojgar Yojana के तहत पहली किस्त की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में भेज दी गई. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लाखों महिलाओं को 10-10 हजार रुपये मिले, जिससे उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने या मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाने में सहूलियत होगी. साथ ही यह योजना न सिर्फ महिलाओं की आय बढ़ाने का जरिया है, बल्कि बिहार के ग्रामीण और शहरी समाज में महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल भी बनने जा रही है.

योजना की खास बातें

शुरुआती मदद: पहली किस्त के तौर पर 10,000 हजार रुपये सीधे खातों में आएगें.

लोन की सुविधा: आगे चलकर 15,000 से लेकर अधिकतम 2 लाख तक का लोन महिलाओं को दिया जाएगा.

ब्याज दर: 12% वार्षिक की रियायती दर, चुकाने की अवधि 1 से 3 साल तक होगी.

लाभार्थी: केवल जीविका स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाएं को इसका फायदा होगा.

कुल फंड: सरकार की योजना है कि इस स्कीम के जरिए 5,000 हजार करोड़ तक की राशि महिलाओं को उपलब्ध कराई जाए.

किसको मिलेगा फायदा?

'महिला रोजगार योजना' विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है जो जीविका स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) से जुड़ी हुई हैं. ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि अब तक 1.05 करोड़ से ज्यादा जीविका दीदियों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है वहीं, 1.40 लाख महिलाएं हाल ही में समूह से जुड़ने के लिए आवेदन कर चुकी हैं. साथ ही योजना को लेकर ग्रामीण ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्रों की महिलाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. शहरी इलाकों से अब तक 4.66 लाख से ज्यादा महिलाएं इस योजना में आवेदन कर चुकी हैं.

जीविका क्यों है खास?

बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (BRLPS) के तहत संचालित ‘जीविका’ को 2006 में विश्व बैंक की मदद से शुरू किया गया था. आज यह राज्य की सबसे बड़ी महिला-आधारित संस्था बन चुकी है.

  • वर्तमान में 10.81 लाख स्वयं सहायता समूह (SHG) सक्रिय हैं.

  • इनसे 1.34 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं.

  • ये समूह महिलाओं को कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प और छोटे उद्योगों से आय बढ़ाने में मदद करते हैं.

  • इस योजना के जरिए महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक मदद दी जा रही है, बल्कि उन्हें उद्यमिता और तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे स्थायी तौर पर आत्मनिर्भर बन सकें.

आवेदन की प्रक्रिया

  • ग्रामीण महिलाएं जो पहले से SHG से जुड़ी हुई हैं, वे सीधे अपने ग्राम संगठन के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.

  • नई महिलाएं जिन्हें अभी तक किसी समूह से नहीं जोड़ा गया है, उन्हें पहले समूह की सदस्यता लेनी होगी और उसके बाद ही वे योजना का लाभ पा सकेंगी.

  • शहरी महिलाएं जो महिलाएं शहरी क्षेत्रों में रहती हैं, वे जीविका की आधिकारिक वेबसाइट https://www.brlps.in/
      पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

English Summary: bihar mukhyamantri mahila rojgar yojana financial aid self help group women 2025
Published on: 23 September 2025, 06:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now