Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 16 August, 2020 4:32 PM IST

रासायिनक उर्वरक का इस्तेमाल कम करने के लिए बिहार सरकार ने राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास तेज किया है. भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा उन्नत कृषि उपज पैदा करने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को प्रोत्साहित कर रही है. प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली खबरे के मुताबिक बिहार में जैविक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास तेज किया गया है. इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र से किसानों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. जैविक खेती करने में रुचि दिखाने वाले किसानों को सरकार सब्सिडी भी उपल्बध करा रही है. जिला प्रशासन की ओर से जैविक खेती के लिए किसानों की भूमि का पंजीयन कराने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. जैविक खेती के लिए भूमि का पंजीयन कराने वाले किसानों को अपना कृषि उत्पाद बिक्री करने में भी प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा.सरकार जैविक खेती करने वाले किसानों का कृषि उत्पाद बिक्री करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में भी जुटी है.

प्राप्त खबरों के मुताबिक प्रथम चरण में बिहार सरकार ने राज्य के 13 जिलों में जैविक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास तेज किया है. इसके लिए जैविक किसान समूह का गठन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो हो चुकी है. भूमि का जैविक प्रमाणीकरण होने के बाद किसान सरकार से सब्सिडी पाने का भी हकदार हो जाएंगे.जिन किसानों ने जैविक खेती शुरू करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे उनको सरकार की ओर से अनुदान मिलने लगा है. बिहार सरकार ने राज्य के 13 जिलों में 21000 एकड़ क्षेत्र में जैवित खेती की शुरूआत करने की प्रक्रिया तेज कर दी है.

अब तक राज्य के जिन 12 जिलों में जैविक खेती की प्रक्रिया शुरू की गई है उसमें बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और लखीसराय शामिल है. अब तक 17,061 एकड़ में जैविक खेती की शुरुआत हो चुकी है. वर्ष 2019 – 20 में कटिहार जिला की राशि कोषागार से निकासी नहीं हो पाने के कारण वहां काम कुछ शिथिल रहा लेकिन 2020-2021 में जिले के 1000 एकड़ क्षेत्र में जैविक खेती शुरू कर दी गई. बिहार में जैविक खेती के लिए 362 कृषक समूहों का गठन किया गया है. राज्य में जैविक खेती किसानों के समूह के आधार पर किया जा रहा है तथा इसी के आधार पर समूह का पंजीयन भी किया जा रहा है. कुल 20,666 किसानों के पास जैविक खेती केलिए 17,061 एकड़ विस्तृत क्षेत्र है. सहकारिता वभाग के पास अभी भी 231 किसान समूहों का निबंधन करने के आवेदन जमा पड़े हैं.

English Summary: Bihar government started work to impart organic farming in state.
Published on: 16 August 2020, 04:35 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now