बिहार सरकार किसान भाइयों के लिए कई कल्याणकारी योजना लेकर आती रहती है, ताकि किसान भाई खेती बेहतर तरीके से करें और कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकें. अभी हाल ही में राज्य सरकार ने किसानों की सिंचाई की परेशानी को बिना नजर अंदाज किए 2 हॉर्स पावर (HP) की मोटर पर भारी सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत कर दी है, जिससे खेती की संचाई आसानी से की जा सकती है और किसानों को इस सब्सिडी की मदद से हजारों रुपये की बचत होगी.
बाजार में कितनी है 2 HP मोटर की कीमत?
अगर किसान भाई 2 HP मोटर की खरीद खुले बाजारों से Kirloskar, Crompton जैसे नामी ब्रांड की 2 HP मोटर खरीदते हैं, तो इसकी कीमत आमतौर पर 12,000 से 13,000 रुपये तक होती है, लेकिन बिहार सरकार की सब्सिडी योजना के तहत यह मोटर किसानों को बहुत कम कीमत पर मिल सकती है.
इस सरकारी सहायता के कारण किसान को मोटर पर हजारों रुपये की सीधी बचत हो सकती है, जिससे सिंचाई का खर्च पहले की तुलना में काफी कम हो जाएगा.
क्यों खास है यह 2 HP मोटर योजना?
बिहार सरकार द्वारा शुरु की गई यह योजना किसान भाइयों के लिए कई मायनों में फायदेमंद हो सकती है इस प्रकार-
-
अगर किसान भाई सरकार की इस मदद से मोटर की खरीद करते हैं, तो सिंचाई की लागत में भारी कमी होगी.
-
साथ ही राज्य के किसानों की डीजल और महंगी बिजली पर निर्भरता कम होगी.
-
इस मोटर में कम मेंटेनेंस और लंबी उम्र का भरोसा है.
साथ ही यह छोटे और सीमांत किसानों के लिए किफायती विकल्प साबित हो सकता है और किसानों को सस्ती और स्थायी सिंचाई सुविधा मिलने से फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी, जिससे किसानों की कुल आय में भी सुधार देखने को मिलेगा.
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
बिहार सरकार इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी उनके वर्ग के अनुसार मुहैया करवा रही है इस प्रकार- राज्य सरकार SC/ST वर्ग के किसानों को 2 HP मोटर पर 10,000 रुपये तक की सब्सिडी देगी.
अगर सामान्य वर्ग के किसानों की बात करें, तो करीब 8,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. साथ ही किसान अगर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो यह ख्याल रखें- किसान को पहले मोटर की पूरी कीमत चुकानी होगी. इसके बाद सब्सिडी की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
सब्सिडी के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
-
किसानों को भूमि संबंधी दस्तावेज (LPC – Land Possession Certificate) की जरुरत होगी.
-
साथ ही SC/ST किसानों के लिए जाति प्रमाण पत्र होना जरुरी है.
-
किसानों का इस योजना में किसान का पंजीकरण होना आवश्यक है.
-
आधार से लिंक बैंक खाता जरुरी है.
कैसे करें सब्सिडी पर मोटर खरीदने के लिए आवेदन?
अगर आप इस योजना में इच्छुक है, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना का फायदा उठा सकते हैं-
-
सबसे पहले किसान को OFMASS Bihar से रजिस्टर्ड दुकान पर जाना होगा.
-
उसके बाद दुकानदार द्वारा किसान का ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा.
-
आवेदन के कुछ दिनों बाद जिला कृषि कार्यालय से अप्रूवल लेटर जारी होगा.
-
अप्रूवल मिलने के बाद ही किसान मोटर की खरीद कर सकते हैं.
-
खरीद के लगभग एक महीने के भीतर सरकार सब्सिडी की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी.
लेखक: रवीना सिंह