बिहार सरकार राज्य के किसानों और ग्रामीण युवाओं की आमदनी में इजाफा करने के उद्देश्य से लगातार नई योजनाएं लागू कर रही है. इसी कड़ी में कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा “मशरूम अवयव योजना 2025-26” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत बटन मशरूम उत्पादन पर किसानों को सरकार मशरूम किट पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी की राहत देगी, जिससे किसानों की कम लागत में अच्छी इनकम होगी.
क्या है मशरूम अवयव योजना?
मशरूम अवयव योजना बिहार सरकार की एक कृषि प्रोत्साहन योजना है, जिसके तहत किसानों और ग्रामीण युवाओं को बटन मशरुम उत्पादन के लिए तैयार किट उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही सरकार इस योजना के तहत मशरूम किट पर 90 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान भी प्रदान कर रही है, जिससे किसान कम निवेश में मशरुम की खेती कर सकते हैं और तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
-
सरकार ने एक मशरूम किट की कुल कीमत 90 रुपये निर्धारित की गई है.
-
साथ ही इस पर सरकार 81 रुपये (90%) का अनुदान देगी.
-
यानी की किसान को केवल 9 रुपये प्रति किट ही भुगतान करना होगा.
-
इस तरह किसान बेहद कम निवेश में मशरूम उत्पादन शुरू कर सकते हैं.
कितनी किट मिलेंगी?
योजना के तहत प्रति किसान को न्यूनतम 25 किट और अधिकतम 100 किट प्रदान की जाएंगी. इससे छोटे और मध्यम दोनों स्तर के किसान अपनी क्षमता के अनुसार मशरूम उत्पादन कर सकते हैं और बाजार में बेचकर मशरुम से अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं.
किन जिलों में लागू होगी योजना?
मशरूम अवयव योजना बिहार राज्य के सभी जिलों में लागू की गई है. चाहे किसान गांव में रहते हों या कस्बाई क्षेत्र में, सभी पात्र आवेदक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इससे राज्यभर में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
आवेदन प्रक्रिया कैसी होगी?
-
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन रखा गया है, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो.
-
इच्छुक किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
-
योजना का लाभ “पहले आओ–पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा, इसलिए समय रहते आवेदन करना जरूरी है.
सहायता और जानकारी
योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए किसान कॉल सेंटर: 1800-180-1551 (सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं.